तुर्की में कोरोना के 138657 मामले, 3786 की मौत

तुर्की में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1542 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोको ने इसकी जानकारी दी;

Update: 2020-05-11 09:10 GMT

अंकारा । तुर्की में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 1542 नए मामले सामने आए हैं और 47 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोको ने इसकी जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि तुर्की में अब तक कोरोना के 138657 मामले सामने आए हैं और 3786 लोगों की इससे मौत हुई है। तुर्की में पिछले 24 घंटों में 36187 टेस्ट हुए हैं और अब तक यहां कुल 13 लाख 70 हजार से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं।

 कोका ने बताया कि यहां 92691 कोरोना के मरीज ठीक हुए है जबकि पिछले 24 घंटों में 3211 लोग इससे ठीक हुए हैं। उल्लेखनीय है कि तुर्की में गत 11 मार्च के कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

Full View

 

Tags:    

Similar News