1351 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा बरामद, टैंकर चालक गिरफ्तार
राजस्थान में उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक टैंकर से करीब 1351 किलोग्राम ड़ोड़ा चुरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया;
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक टैंकर से करीब 1351 किलोग्राम ड़ोड़ा चुरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव प्रचार ने बताया कि बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव के नेतृत्व में राजमार्ग पर नाकेबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से आया एक तेल के टैंकर को रूकवाकर उसकी तलाशी ली गयी। इस पर टैकर चालक ने टेकर को रोक चालक उतर कर पहाडी की तरफ भागने लगा। जिस पर टीम ने तत्परता दिखाते हुए उक्त चालक को घेरा देकर पकड नाम पता पुछने पर अपना नाम रूपाराम निवासी डांगीयावास, जोधपुर होना बताया।
पुलिस ने चैक करने पर देखा कि टैकर के उपर छत पर चैकोर टाईप चदर को काट रखी थी। उक्त लोहे की चदर को हटा कर देखा तो टैकर के अन्दर तेल नही होकर काले एवं सफेद रंग के कट्टे भरे दिखाई देने पर प्लास्टिक के कट्टो टेकर से बाहर निकालने पर 69 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनका वजन करने पर कुल 1351.900 किलो अवैध डोडा चुरा भरा होना पाया गया।