महाराष्ट्र में कोरोना के 134 नये मामले, कुल संख्या 1900 हुई

महाराष्ट्र में रविवार को कोराना वायरस (कोविड-19) के 134 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1900 हो गई है।;

Update: 2020-04-12 19:36 GMT

पुणे। महाराष्ट्र में रविवार को कोराना वायरस (कोविड-19) के 134 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1900 हो गई है।

प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने आज यहां बताया कि 134 नये मामलों में से मुंबई में 118, रायगढ़, अमरावती, भिवंडी, पिंपरी-चिंचवाड में एक-एक, पुणे में चार, मीरा भयंदर में सात और नवी मुंबई, ठाणे और वसई विरार में दो-दो दर्ज किये गए हैं।

महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को कोराेना के मद्देनजर राज्य में संक्रमितों की संख्या 1700 से पार होने पर पूर्णबंदी को बढ़ाने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करने और पूर्णबंदी को आगे बढ़ाने के लिए ली गई बैठक में सुझाव लेने के बाद महाराष्ट्र में पूर्णबंदी बढ़ाने का फैसला लिया गया।
 

Full View

Tags:    

Similar News