मेक्सिको में कोरोना के 1300 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 22 हजार के पार

मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1300 नये मामले सामने आये;

Update: 2020-05-03 09:38 GMT

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और पिछले 24 घंटों में 1300 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार से अधिक हो गयी है तथा इस दौरान संक्रमण से 89 लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 2,061 हो गयी है।

देश के उप स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो लोपेज गैटेल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1300 नए मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमिताें की संख्या बढ़कर 22,088 हो गयी है। इस दौरान संक्रमण से 89 लोगों की मौत हो गयी जिससे मरने वालों की कुल संख्या 2,061 हाे गयी है। इससे एक दिन पहले देश में 1515 नये मामले सामने आये थे और 113 की मौत हुई थी।

मेक्सिको में छह मई को कोरोना वायरस के संक्रमण के चरम पर पहुंचने की आशंका है। देश में 30 मई तक प्रतिबंध लागू हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना वायरस के प्रकोप को 11 मार्च को महामारी घोषित कर दिया।डब्ल्यूएचओ के ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना के 34 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 2.43 लाख से अधिक लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Full View

Tags:    

Similar News