टेम्पो के पेड़ से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत
कनार्टक के मांड्या जिले के माड्डुर में कल देर रात एक टेम्पो के पेड़ से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 15 से अधिक लोग घायल हो गये।;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-30 11:07 GMT
मांड्या। कनार्टक के मांड्या जिले के माड्डुर में कल देर रात एक टेम्पो के पेड़ से टकरा जाने से 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य 15 से अधिक लोग घायल हो गये। पुलिस आयुक्त मंजुश्री ने आज यहां बताया कि टेम्पो पर सवार लोग विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे और वााहन खचाखच भरा हुआ था।
पुलिस ने बताया कि आवेरटेक करने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और टेम्पो सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गये।
घायलों को मांड्या और मैसुरु के अस्पातलों में भर्ती कराया गया जहां 11 लोगों की मौत हो गयी। बाद में गंभीर रूप से घायल सात लोगों को बेंगलुरु के निम्हांस में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।