सोमालिया में 13 आतंकवादी मारे गए : अधिकारी

सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) ने जुबा के दक्षिणी क्षेत्र में 13 अल-शबाब आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया;

Update: 2020-09-09 22:13 GMT

मोगादिशु। सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) ने जुबा के दक्षिणी क्षेत्र में 13 अल-शबाब आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया, इसकी जानकारी एक सैन्य अधिकारी ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एसएनए कमांडर इस्माइल आब्दी मलिक मालिन ने कहा कि सेना ने किस्मायो शहर के बाहरी इलाके में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया, जिसमें कई आतंकी मारे गए।

मालिन ने कहा, "सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हमने उन पर काबू पा लिया, जिनमें बड़े आतंकी समेत 13 लोग मारे गए।"

उन्होंने कहा कि सेना जंगल में फरार आतंकवादियों का पीछा कर रही है।

सोमालिया के दक्षिणी क्षेत्र में जवानों और अल-शबाब के आतंकवादियों के बीच हमेशा टकराव होता रहता है।

Full View

Tags:    

Similar News