बस्ती में आग से 13 घर जले, लाखों रुपए का नुकसान

उत्तर प्रदेश में बस्ती के रुधौली तहसील के केसवारा गांव में आग लगने से 13 घरों लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया;

Update: 2020-04-13 09:43 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के रुधौली तहसील के केसवारा गांव में आग लगने से 13 घरों लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया रुधौली तहसील के केसवारा गांव में रविवार रात को 13 घराे में आग लग गई। इस हादसे में लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया।

उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर लालजी, जुग्गीलाल, उदयभान, अनिल, बबलू ,रंगीला, चौथी अंगद, ज्ञानचंद, जयचंद, दीपक ,संजय और मोतीलाल के घर जल गये। इस हादसे में घर में रखा गया सारा सामान, अनाज, कपड़ा, नगदी, जेवर सब कुछ जलकर राख हो गया है|

सूत्रों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है। जिला प्रशासन ने आग से हुई क्षति का आकलन करने के निर्देश दिया गया है|

Full View

Tags:    

Similar News