ईरान में पिछले 48 घंटों में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत
ईरान में पिछले 48 घंटों में जहरीली शराब पीने के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-29 18:20 GMT
तेहरान । ईरान में पिछले 48 घंटों में जहरीली शराब पीने के बाद कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। ईरान के आपात विभाग ने आज इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलीवंद ने कहा कि नौ मृतक होरमुजगन प्रांत के रहने वाले थे, जबकि दो अल्बोर्ज प्रांत और अन्य दो उत्तरी खुरसान प्रांत के निवासी थे।
कोलीवांद ने समाचार एजेंसी इरना को बताया कि हालिया आकंड़ों के मुताबिक, शराब पीने के बाद 60 अन्य लोग किडनी की समस्याओं के लिए डायलिसिस थेरेपी से गुजर रहे हैं।
ईरान में शराब पीने पर प्रतिबंध है और इसपर जिस्मानी सजा व नकद जुर्माने का प्रावधान है। हालांकि घरों की बनी कुछ ईरानी शराब कम कीमत पर उपलब्ध है।