जम्मू-कश्मीर में 128 नए कोविड मामले दर्ज, 83 लोग ठीक
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामले ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले अधिक दर्ज किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-06 09:30 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना के नए मामले ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले अधिक दर्ज किए गए। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 128 नए मामले सामने आए, 83 लोग ठीक हुए और एक व्यक्ति की मौत हुई। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू से 38 मामले, 10 लोग स्वस्थ और एक मौत की सूचना मिली है, जबकि कश्मीर से 90 मामले और 73 लोग ठीक हुए हैं।
इस बीच, म्यूकोर्मिकोसिस (ब्लैक फंगस) के दो नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के कुल मामले 37 हो गए हैं।
यहां अब तक 322,142 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 316,398 ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,386 ने दम तोड़ दिया है।
यहां फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,358 है, जिनमें से 553 जम्मू और 805 कश्मीर से हैं।