मराठवाड़ा में कोरोना के 1265 नये मामले

महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1265 नये मामले दर्ज किये गये;

Update: 2020-09-30 09:39 GMT

औरंगाबाद । महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के आठ जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1265 नये मामले दर्ज किये गये तथा इस दौरान महामारी के कारण 36 लोगों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। यूनीवार्ता द्वारा जिला मुख्यालयों से एकत्र किए गए आंकड़ों के अनुसार इस क्षेत्र के आठ जिलों में कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित उस्मानाबाद जिले में 216 नये मामले सामने आये और आठ लोगों की मौत हुई। बीड में कोरोना के 146 नए मामले आये और आठ लोगों की मौत हुई।

इसके अलावा औरंगाबाद में 237 लोगों की मौत और पांच मौतें, नांदेड़ में 216 मामले और चार मौतें, जालना में 115 मामले और तीन लोगों की मौत,परभणी में 82 नए मामले और दो लोगों की मौत तथा हिंगोली जिले में कोरोना वायरस के 36 नए मामले दर्ज किये गए और इस दौरान एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।

इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 14,976 नए मामलों की पुष्टि हुई है तथा 430 मरीजों की मौत भी हो गई। राज्य में अब तक 13,66,129 लोग इस महामारी की चपेट में आए हैं तथा 430 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 36,181 हो गयी है। वही सक्रिय मामलों की संख्या 4,670 और घट कर 2,60,363 रह गयी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News