दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1254 नए मामले

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि का दौर जारी है;

Update: 2021-03-25 08:58 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में वृद्धि का दौर जारी है तथा अब इनकी संख्या बढ़कर 4900 के करीब रह गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 1254 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 तक पहुंच गयी है जबकि 769 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,35,364 हो गयी।

दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले बढ़कर 4890 रह गये। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गयी है।

इस दौरान छह और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,973 पर पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.68 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 82,331 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 1.40 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक दस लाख आबादी पर जांच का औसत 7,39,813 है।

इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि का दौर जारी है। फिलहाल दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 976 रह गई है।

Full View

Tags:    

Similar News