इटली में कोरोना के 124632 मामले, 15362 लोगों की मौत

 इटली में कोरोना वायरस के अब तक 124632 मामले दर्ज हुए;

Update: 2020-04-05 09:52 GMT

रोम ।  इटली में कोरोना वायरस के अब तक 124632 मामले दर्ज हुए हैं जिसमें 15362 लोगों की मौत हुई है।

नागरिक सुरक्षा विभाग ने इसकी जानकारी दी। इटली में पिछले 24 घंटों में 681 लोगों की मौत हुई है।

नागरिक सुरक्षा विभाग के प्रमुख एंजेलो बोरेली ने पत्रकार वार्ता में पुष्टि करते हुए कहा कि शुक्रवार की तुलना में कोरोना वायरस के 2886 नए मामले सामने आए हैं।
 बोरेली ने कहा कि 29010 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 3994 लोगों को गहन देखभाल में रखा गया है जबकि अन्य लोग घर में क्वारेंटीन में हैं। उन्होंने कहा कि देश में अब तक 20996 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं।


Full View

Tags:    

Similar News