मोरक्को में कोरोना के 121 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 7332 हुई
मोरक्को में शुक्रवार को कोरोना वायरसर (कोविड-19) महामारी के 121 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या 7332 पहुंच गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-23 03:41 GMT
रबात। मोरक्को में शुक्रवार को कोरोना वायरसर (कोविड-19) महामारी के 121 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या 7332 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय में महामारी विज्ञान के निदेशक मोहम्मद एल यूबी ने नियमित ब्रीफिंग में कहा कि इस बीमारी से 97 लोग ठीक हुए है और अब तक कुल 4377 लोग इससे ठीक हो चुके है।
श्री यूबी ने कहा कि पिछले 24घंटे में कोरोना से एक मौत होने के साथ ही देश में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 197 हो ई है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा 6,398 लोग जो मरीजों के साथ संपर्क में थे अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं।
देश का कैसाब्लांका में सबसे अधिक 2330 मामले इसके बाद माराकेच सफी में 1303 मामले है। मोरक्को ने मंगलवार को
देश भर में स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति को 10 जून तक बढ़ा दिया है।