ब्राजील में कोरोना के 12,085 नए मामले, 411 की मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) की वायरस की नई लहर का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों में यहां महामारी के 12,085 नए मामले सामने आए तथा 411 मरीजों की मौत हुई है;

Update: 2021-08-10 09:39 GMT

ब्रासीलिया। ब्राजील में कोरोना वायरस (कोविड-19) की वायरस की नई लहर का प्रकोप जारी है और पिछले 24 घंटों में यहां महामारी के 12,085 नए मामले सामने आए तथा 411 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार देर रात यह जानकारी दी।

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 12,085 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,177,757 हो गई है।

इस बीच 411 लोगों की मौत भी हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 563,562 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि देश संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है।

ब्राजील में अभी तक एक करोड़ 52 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की एक डोज तथा 45.5 लाख लोगों का पूरी तरह टीकाकरण किया जा चुका है।

Full View

Tags:    

Similar News