अफगानिस्तान में 12 आतंकवादी मारे गये
अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत के अर्घनचखाव जिले में सुरक्षा बलों के एक विशेष अभियान में 12 अातंकवादी मारे गये जिसमें दो विदेशी शामिल;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-03 14:24 GMT
फैजाबाद । अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत के अर्घनचखाव जिले में सुरक्षा बलों के एक विशेष अभियान में 12 अातंकवादी मारे गये जिसमें दो विदेशी शामिल हैं।
सेना के उत्तरी क्षेत्र के प्रवक्ता अब्दुल हादी जमाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि विशेष अभियान बुधवार सुबह शुरू किया गया और दो विदेशी आतंकवादी समेत अब तक कुल 12 आतंकवादी मारे गये तथा 10 अन्य घायल हुए है। मारे गये विदेशी आतंकवादियों की नागरिकता नहीं बतायी गयी है। इस अभियान में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।