गुजरात में कोरोना के 1,160 नए मामले, फिर 10 मौतें
गुजरात में बुधवार को कोरोना के 1,160 नए मामले आए, जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 2,31,073 हो गई, जबकि और 10 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 4,203 तक जा पहुंची;
By : एजेंसी
Update: 2020-12-17 08:12 GMT
गांधीनगर। गुजरात में बुधवार को कोरोना के 1,160 नए मामले आए, जिसके साथ संक्रमितों की संख्या 2,31,073 हो गई, जबकि और 10 मरीजों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 4,203 तक जा पहुंची। फिर 1,384 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 2,14,223 हो गई, जबकि 12,647 सक्रिय मामले हैं।
बीते 24 घंटों में अहमदाबाद में पांच, सूरत में दो और राजकोट, वडोदरा और अमरेली में एक-एक मरीज की मौत हो गई।
स्वास्थ्य अधिकारियों ने 88,35,130 नमूनों की जांच करवाई है। अब तक 5,32,969 लोगों को क्वारंटाइन किया जा चुका है।