हिमाचल में कोरोना के 115 नए मामले, 243 हुए ठीक, एक मौत
हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। गत 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले आए हैं जबकि 243 लोग इस घातक महामारी को हराने में सफल रहे;
शिमला। हिमाचल में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे है। गत 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले आए हैं जबकि 243 लोग इस घातक महामारी को हराने में सफल रहे। इस दौराान कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि कांगड़ा जिले में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा है जिसके साथ ही राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 3466 हो गया है। राज्य में कोरोना से अब तक
कांगड़ा जिले में 1032, शिमला 599, बिलासपुर 78, चम्बा 142, हमीरपुर 254, किन्नौर 37, कुल्लू 154, लाहौल स्पीति 17, मंडी 390, सिरमौर 211, सोलन 311 और उना में 241 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में आज बिलासपुर जिले से आठ. चम्बा 22, हमीरपुर छह, कांगड़ा 25, किन्नौर चार, कुल्लू आठ, लाहौल स्पीति तीन, मंडी 15, शिमला 13, सिरमौर तीन, सोलन दो और ऊना से छह मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 202555 हो गया है। इसमें से 1446 सक्रिय है तथा अब तक 197612 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।