हरियाणा में कोरोना के 115 नये मामले
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 115 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 9333 और सक्रिय मामलों की संख्या 4628 हो गई है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-19 16:07 GMT
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के 115 नये मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 9333 और सक्रिय मामलों की संख्या 4628 हो गई है।
आज यहां जारी हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार नये सामने आये मामलों में 76 गुरुग्राम से, 15 महेंद्रगढ़ से, 10 पंचकुला से, सात पानीपत से, चार भिवानी से और तीन झज्जर से शामिल हैं। बुलेटिन के अनुसार ठीक होकर आज घर जाने वाले मरीजों की संख्या 15 थी।
बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के दस अस्पतालों में भर्ती 63 मरीजों की हालत नाजुक बताई जाती है। इनमें 45 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 18 वेंटीलेटर पर।
महामारी फैलने से लेकर अब तक प्रदेश में 134 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 90 पुरुष हैं और 44 महिलाएं।