जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 113 नए मामले

जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोरोना के 113 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 122,651 हो गई है;

Update: 2021-01-12 01:50 GMT

जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को कोरोना के 113 नए मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में मामलों की संख्या बढ़कर 122,651 हो गई है। वहीं, इस दौरान 355 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे यहां कोरोनावायरस से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 118,972 तक पहुंच गई है। एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों में जम्मू संभाग से 46 और कश्मीर संभाग में 67 मामले पाए गए हैं।

यहां अब तक इस घातक वायरस से 1,911 लोग दम तोड़ चुके हैं।

इस केंद्र शासित प्रदेश में अभी 1,768 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 868 जम्मू संभाग में और 900 कश्मीर संभाग में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News