यूनान में कोरोना से 110 लोगों की मौत, 2235 संक्रमित
जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से यूनान में अबतक 110 लोगों की मौत हो गयी है तथा देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2235 हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-19 09:35 GMT
एथेंस। जानलेवा कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के प्रकोप से यूनान में अबतक 110 लोगों की मौत हो गयी है तथा देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2235 हो गई है।
यूनान में शुक्रवार से लेकर अबतक 11 नए मामले सामने आये है तथा दो संक्रमितों की मौत हुयी है। देश में वर्तमान 67 मरीज गहन देखभाल इकाई में है जबकि 39 संक्रमितों को छुट्टी दे दी गयी है और अबतक कुल 53290 लोगों की कोरोना से संक्रमित होने के संबध में जांच की गयी है।
कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए यूनान सरकार ने 23 मार्च को ही देशभर में लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी जो 27 अप्रैल तक लागू रहेगा।