बांदा में बारातियों की बस पलटने से 11 लोग घायल
उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र मेें बरातियों की बस सड़क किनारे रजवाहे में पलट गई ,जिससे उसपर सवार 11 लोग घायल हो गये;
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के अतर्रा क्षेत्र मेें बरातियों की बस सड़क किनारे रजवाहे में पलट गई ,जिससे उसपर सवार 11 लोग घायल हो गये।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहबा जिले के गया प्रसाद के पुत्र परमेश्वरी दयाल की बरात खमौरा गांव जा रही थी। बस जब खमौरा गांव के निकट पहुंची तो वह अनियंत्रत होकर रजवाहे में पलट गई। हादसे में 11 बराती घायल हो गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। उन्होंने बताया कि छह बरातियों को मामूली चोट लगी थी और उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया जबकि गंभीर रुप से घायल गया प्रताप प्रजापति को कानपुर रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि अन्य चार घायलों को स्थानीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। घटरा रात करीब 11 बजे की है।