मनरेगा में 11 लाख लोगों को मिल रहा है रोजगार : पायलट

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा) में 11 लाख लोग कार्य कर रहे हैं;

Update: 2020-05-01 02:21 GMT

जयपुर। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज कहा कि राज्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा) में 11 लाख लोग कार्य कर रहे हैं तथा देश में मनरेगा में श्रमिको को रोजगार देने में राजस्थान का दूसरा स्थान आया है।

श्री पायलट ने कहा कि लॉकडाउन में जो स्थिति बनी हैं उसमें लोगो को रोजगार कम है अर्थव्यवस्था चरमरा गयी हैं इस अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए नरेगा एक ऐसा स्रोत है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगो को आर्थिक मदद पहुँचा सकते है।

उन्होंने कहा कि हमे खुशी है कि आज से दस दिन पहले नरेगा में जो श्रमिकों की संख्या 60 हजार थी वो 11 लाख तक पहुँच गयी। इसमें हमारे विभाग के तमाम कर्मचारियों ने ,जनप्रतिनिधियों ने बहुत सहयोग किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिसत कार्य हो रहा है वो स्वतंत्र कार्य हो रहे हैं लोग अपने खेतों में ,घरों में काम कर रहे है।

Full View

Tags:    

Similar News