बिहार में कोरोना के 10,920 नए मरीज, 72 संक्रमितों की हुई मौत

बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में मंगलवार को 10,920 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है;

Update: 2021-05-12 01:39 GMT

पटना। बिहार में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है। राज्य में मंगलवार को 10,920 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे में 72 संक्रमितों की मौत हो गई है। सोमवार को राज्य में 10,174 कोरोना संक्रमित सामने आए थे, जबकि 75 संक्रमितों की मौत हुई थी।

राज्य में मंगलवार को मिले संक्रमितों में पटना में सर्वाधिक 1,702 नए कोरोना संक्रमित मिले। पटना सहित चार जिलों में पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। बेगूसराय में 511, पूर्णिया में 579 और समस्तीपुर में 782 नए संक्रमित मिले हैं।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 10 हजार 71 नमूनों की कोरोना जांच की गई।

बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख 2 हजार 99 तक पहुंच गई है।

विभाग द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 72 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। राज्य में अब तक कुल 3,429 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे के दौरान 13,852 संक्रमित कोरोना को मात देकर संक्रमणमुक्त हो गए हैं। राज्य में रिकवरी रेट 82.77 प्रतिषत दर्ज किया गया।

Full View

Tags:    

Similar News