जम्मू एवं कश्मीर में कोरोना के 1086 नए मामले, 5 मौत

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 1086 नए मामले सामने आए और इस दौरान इस महामारी से पांच लोगों की मौत हो गई;

Update: 2021-04-15 00:19 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना के 1086 नए मामले सामने आए और इस दौरान इस महामारी से पांच लोगों की मौत हो गई। केंद्रशासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,000 के आंकड़े को पार कर गई है। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू संभाग में 402 और कश्मीर संभाग में 684 नए मामले सामने आए, जबकि 372 रोगियों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

जम्मू-कश्मीर में अब तक 141,736 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 130,304 ठीक हो चुके हैं और 2,042 लोगों ने अब तक इस महामारी से दम तोड़ दिया है।

सक्रिय मामलों की संख्या 9,390 है, जिनमें से 3,554 जम्मू संभाग और 5,836 कश्मीर संभाग में हैं।
 

Full View

Tags:    

Similar News