एमएसपी पर खरीद से 108.90 लाख धान किसान लाभान्वित, गेहूं के लिए 5.86 लाख
7 अप्रैल तक 69.24 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की गई है;
नई दिल्ली। 7 अप्रैल तक 69.24 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) गेहूं की खरीद की गई है, जिसका एमएसपी मूल्य 13,951.41 करोड़ रुपये है, जिससे 5.86 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। साथ ही, खरीफ विपणन मौसम (केएमएस) 2021-22 में एमएसपी पर धान खरीद के हिस्से के रूप में लगभग 108.90 लाख किसानों को एमएसपी मूल्य 1,47,800.28 करोड़ रुपये से लाभान्वित किया गया है।
एक अधिकारी ने कहा, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों में रबी विपणन सीजन 2022-23 में गेहूं की खरीद हाल ही में शुरू हुई है।
केएमएस 2021-22 में 17 अप्रैल तक उपार्जन राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 754.08 एलएमटी धान (खरीफ फसल 750.95 एलएमटी और रबी फसल 3.14 एलएमटी शामिल है) की खरीद की गई है।