ओडिशा में कोरोना के 108 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 4,163 हुई
ओडिशा के 15 जिलों से 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 108 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,163 हो गई है।;
भुवनेश्वर। ओडिशा के 15 जिलों से 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 108 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,163 हो गई है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि 108 नये मामलों में से 95 मामले क्वारंटीन केंद्रों के हैं और शेष 13 मामले स्थानीय हैं।
इस बीच ओडिशा अग्निशमन सेवा के 16 और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। अभी तक पश्चिम बंगाल के चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों से ड्यूटी कर लौटने वाले राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और ओडिशा आपदा त्वरित कार्य बल (ओडीआरएएफ) के 174 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
इस बीच, राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी क्षेत्रों की झुग्गी-झोपड़ियों के प्रत्येक घर में जाकर सर्वेक्षण अभियान शुरू किया है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले लोगों की जल्द से जल्द स्वास्थ्य जांच हो सके।
राज्य में 15 जून की आधी रात तक 2,05,501 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है जिनमें से 4,163 लोग संक्रमित पाये गये हैं और इनमें से 2,854 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।