हरियाणा में कोरोना के 103 नये मामले, कुल संख्या 3384 पहुंची, 24 की मौत
हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 103 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3384 पहुंच गई है।;
चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 103 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3384 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 1144 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 2216 तक पहुंच गये हैं।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी पूर्वाहन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ रही है। गुरूग्राम से आज कारोना के 78 नये मामले आये। इनके अलावा कुरूक्षेत्र में नौ, पलवल छह, नारनौल चार, नूंह और फतेहाबाद से तीन-तीन मामले आये। राज्य में अब तक 76045 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 46551 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 29494 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 135़011 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 126559 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 3384 पॉजिटिव पाये गये हैं। 506 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 33384 पॉजिटिव मरीजों में से 1144 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 2216 हैं।
राज्य में विशेषकर गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। गुरूग्राम में आज कारोना के 78 नये मामले आये। इनके अलावा कुरूक्षेत्र में नौ, पलवल छह, नारनौल चार, नूंह और फतेहाबाद से तीन-तीन मामले आये। इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूग्राम में 1488, फरीदाबाद 522, सोनीपत 261, रोहतक 110, झज्जर 105, पलवल 92, नूंह 85, नारनौल 77, करनाल 74, अम्बाला 70, हिसार 69, पानीपत 66, भिवानी 57, सिरसा 48, कुरूक्षेत्र 46, रेवाड़ी 34, जींद और कैथल 33-33, फतेहाबाद 30, पंचकूला 27, चरखी दादरी 13 तथा यमुनानगर में नौ हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 24 लोगों की जान ले ली है जिनमें से फरीदाबाद में दस, गुरूग्राम चार, पानीपत तीन, अम्बाला और जींद दो-दो तथा सोनीपत, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।