गुजरात में कोरोना के 1,021 नए मामले, फिर 6 मौतें
शनिवार को कोराना संक्रमण के 1,021 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,66,254 हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-10-25 05:59 GMT
गुजरात । शनिवार को कोराना संक्रमण के 1,021 नए मामले सामने आए, जिसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,66,254 हो गई। फिर 6 मरीजों की मौत हो जाने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,682 हो गया। राज्य में इस महीने रोजाना औसतन कोरोना के 1,153 नए मामले आते रहे हैं और अब तक 27,679 मामले आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शनिवार को 1,013 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब तक 1,48,585 संक्रमित लोग कोरोना से उबर चुके हैं। फिलहाल 13,987 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 71 की हालत नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर का सहारा दिया जा रहा है।
कोरोना के सुरत में 237, अहमदाबाद में 177, वडोदरा में 117, राजकोट में 103 और जामनगर में 46 नए मामले आए हैं। गांधीनगर में 30 और बाकी जिलों में इससे भी कम मामले आए हैं।