लूट व डकैती में फरार दस हजार का इनामी गिरफ्तार
कासना थाने की पुलिस ने लूट-डकैती में फरार चल रहे दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है;
By : देशबन्धु
Update: 2023-02-06 03:47 GMT
ग्रेटर नोएडा। कासना थाने की पुलिस ने लूट-डकैती में फरार चल रहे दस हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार गिरफ्तार किया है। उसे कासना ऑटो स्टैंड के पास से पकड़ा है।
गत वर्ष 25 मार्च को आरोपी परविन्दर तेवतिया, ऋषभ तेवतिया और एक अन्य व्यक्ति ने पिस्टल से फायर कर पीड़ित को गन प्वाइंट पर लेकर मारपीट की। साथ ही वादी के मालिक अमित कुमार मुर्तजा को ब्रेजा कार के साथ अपहरण कर लिया था।
पुलिस ने घटना में लूटी ब्रेजा कार और आरोपी परविन्दर तेवतिया ग्राम चिपियाना बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस ने रविवार को कासना ऑटो स्टैंड के पास से आरोपी साहिल तेवतिया निवासी ग्राम सीही रामलीला मैदान के पास थाना सेक्टर-8 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
साहिल पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।