दुर्घटना में दस वर्षीय छात्र की मृत्यु
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के कोगावा गांव में आज अपराह्न अज्ञात वाहन की टक्कर से एक छात्र की मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-19 01:13 GMT
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के कोगावा गांव में आज अपराह्न अज्ञात वाहन की टक्कर से एक छात्र की मृत्यु हो गई।
कसरावद थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना में दस वर्षीय अंशु की मृत्यु हो गयी। वह प्रतिदिन एक निजी स्कूल में अध्ययन करने 5 किलोमीटर दूर ग्राम टिगरियाव जाता था। आज भी स्कूल बस ने उसे घर के सामने उतारा, लेकिन सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने के चलते उसकी मृत्यु हो गयी।