हिमाचल में सड़क हादसे में 10 बारातियों की मौत

सिरमौर जिले के शिलाई सब-डिवीजन में सोमवार को 10 बारातियों की उस समय मौत हो गई, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया;

Update: 2021-06-29 05:03 GMT

शिमला। सिरमौर जिले के शिलाई सब-डिवीजन में सोमवार को 10 बारातियों की उस समय मौत हो गई, जब उनका वाहन सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी बीर बहादुर ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने कहा, बाराती चाडौ गांव से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन तीखे मोड़ पर खाई में गिर गया।

उन्होंने कहा कि नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन घायलों को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि घायलों में से एक की बाद में मौत हो गई। दो राहगीरों को चोटें आई हैं।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हादसे पर दुख जताया है।

Full View

Tags:    

Similar News