उत्तराखंड में कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में 10 सिपाही निलंबित
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुवंर ने 10 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-08 17:26 GMT
नैनीताल । उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में अनुशासनहीनता और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुवंर ने 10 सिपाहियों को निलंबित कर दिया है।
यह जानकारी जिला पुलिस के मीडिया सेल की ओर से दी गयी है। मिली जानकारी के अनुसार निलंबित सिपाहियों में आठ आईटीआई थाना के हैं जबकि दो सिपाही ट्रांजिट कैम्प थाना से संबद्ध हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निलंबित सिपाही विभिन्न मौकों पर हुई जांच में अपने कर्तव्य में लापरवाही करते हुए पाये गये हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गयी है। निलंबित सिपाहियों में कुंदन सिंह, सुरेन्द्र, गौरव यादव, दीवान सेलाल, देवेन्द्र बिष्ट, प्रकाश सिंह, शेखर बुदियाल, देवेन्द्र भंडारी के अलावा हरीश चंद्र और मनोज कुमार शामिल हैं।