अफगानिस्तान में विस्फोट में 10 की मौत, छह घायल

अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को सड़क किनारे बम विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए;

Update: 2019-12-14 01:08 GMT

काबुल। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को सड़क किनारे बम विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ब्रॉडकास्टर ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि आज सुबह हुए विस्फोट में मारे गये नागरिकों में चार बच्चे भी शामिल हैं। विस्फोट उस समय हुआ जब ये लोग दाईकुंडी प्रांत से गजनी की ओर जा रहे थे।
टोलो न्यूज ब्रॉडकास्टर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सेदिक्की ने विस्फोट के लिए आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है।

इससे पहले तालिबान ने अफगानिस्तान के परवान प्रांत के बगराम जिले में नाटो के एक हवाई ठिकाने पर हमला किया था। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के अनुसार हमले में दो नागरिकों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये थे। हमले के बाद अमेरिका और तालिबान के बीच शांति वार्ता को कथित रूप से रोक दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News