ब्राजील में इमारत ढहने से 10 लोगों की मौत

ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में भारी बारिश के कारण दो इमारतें ढह गयी जिससे 10 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 14 अन्य लापता हो गए;

Update: 2019-04-16 01:34 GMT

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में भारी बारिश के कारण दो इमारतें ढह गई जिससे 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 14 अन्य लापता हो गए। स्थानीय मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। 

ब्राजील की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य में सैकड़ों सेना के जवान, स्नीफर डॉग, ड्रोन और हेलिकॉप्टर लगे हुए है। 

रियो के पश्चिमी छोर के बाहर मुजेमा फावेला में अवैध ढंग से बनी पांच मंजिला इमारत भारी बारिश और बाढ़ के कारण गिर गई थी। रियो नगरपालिका के अधिकारियों ने कहा कि वे लोग पास की तीन इमारतों को गिराएंगे और इंजीनियर बुलाकर संवेदनशील इमारतों की मरम्मत करायेंगे , जिससे ऐसे हादसों से बचा जा सके। 

Full View

Tags:    

Similar News