बस पलटने से 10 लोग घायल

पुलिस ने बताया कि बस केरल के सबरीमला में भगवान अयप्पा के मंदिर में ठहरने के बाद आंध्र में अनंतपुर जिले के डाडीरेड्डीपल्ली जा रही थी;

Update: 2018-12-28 12:40 GMT

चित्तूर । आंध्र प्रदेश में चित्तूर जिले के मदनापल्ली बायपास रोड पर शुक्रवार सुबह एक निजी बस के पलटने से कम से कम 10 लोग घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि बस केरल के सबरीमला में भगवान अयप्पा के मंदिर में ठहरने के बाद आंध्र में अनंतपुर जिले के डाडीरेड्डीपल्ली जा रही थी।

इसी दौरान मदनापल्ली बायपास रोड पर चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और वह पलट गयी जिससे 10 यात्री घायल हो गये। सभी घायलाें को मदनापल्ली सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में 40 यात्री सवार थे। 
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

Full View

Tags:    

Similar News