पैरावट में आग से 10 बकरियों की मौत
पैरावट में शार्ट सर्किट से आग लगने से घर में आग लग गई तथा घर के अंदर बंधे 10 बकरियों की भी मृत्यु हो गई....;
तखतपुर। पैरावट में शार्ट सर्किट से आग लगने से घर में आग लग गई तथा घर के अंदर बंधे 10 बकरियों की भी मृत्यु हो गई।
थाना अंतर्गत भकुर्रानवापारा निवासी परदेशी राम पटेल पिता सुखित राम पटेल उम्र 55 वर्ष के घर में एल्टी लाईन के शार्ट सर्किट से पैरा में आग लग गया और देखते देखते आग की लपट घर तक पहुंच गया और घर में रखे सामान धु धु कर जलने लगा वहीं घर में बंधे 10 कबरीयां भी जलकर मर गए। घर के अंदर रखे 21 बोरी धान, 70 किलो चंावल, कुलर, पंखे, टीवी, आलमारी, सोफासेट, साड़ी, टेबल, बेट्री वाली साईकिल, बेट्री जार्चर, मोबाईल तथा आलमारी में रखे 50 हजार रूपए जलकर खाक हो गया।
इस आगजनी से लगभग 3 लाख रूपए का क्षति हुआ है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आगजनी क्रमांक 19/17 कायम कर मामले को जांच में लिया वहीं मृत बकरीयेां का पोस्ट मार्टम के लिए पशु चिकित्सक को सौंपा गया। राहत राशि के लिए तहसीलदार तखतपुर प्रतिवेदन भेजा गया।
बेटे-बहू नि:शक्त- परदेशी के बेटा और बहु दोनों नि:शक्त है इन सभी के मेहनत से वे अपनी रोजी रोटी चला रहे थे आगजनी की घटना से पूरा परिवार चिंता में डूब गया है कि लाखों रूपए के जले सामान के कैसे भरपाई होगी।
लगातार आगजनी- क्षेत्र में इनदिनों आग की लगातार यह चौथी घटना है पहले दिवस झझपुरी खुर्द नवापारा लगभग आधा गांव चपेट में आ गया था दूसरे दिवस जरहागांव में आग लगी तिसरे दिन सिलतरा के पैरावट में चौथे दिवस बरेला के साईकिल ठेले में तथा आज पांचवे दिवस आज घर में आग लग गई। लगातार आग की घटना से पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।