बंगाल में बिजली गिरने से 10 मरे
बंगाल में रविवार को दोपहर बाद आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कई जगह बिजली गिरने से पांच किशोरों सहित 10 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-13 22:50 GMT
कोलकाता। बंगाल में रविवार को दोपहर बाद आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई और कई जगह बिजली गिरने से पांच किशोरों सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
हावड़ा जिले के उलबेरिया में बिजली गिरने से चार किशोरों की मौत हो गई। इसके अलावा नादिया और पश्चिम मिदनापुर जिले में दो-दो लोगों की मौत हो गई और मुर्शिदाबाद में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
कोलकाता पुलिस ने कहा कि एक 14 वर्षीय किशोर की पार्क सर्कस मैदान में मौत हो गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगी।