आकाशीय बिजली गिरने से 1 युवक की मौत, 5 झुलसे

 राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीवाना तहसील में कल देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये;

Update: 2017-08-23 13:14 GMT

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सीवाना तहसील में कल देर शाम आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी तथा पांच अन्य झुलस गये। हादसे में गंभीर रूप से झुलसें पांचों युवकों को जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार दलपत सिंह भायल और कुछ लोग एक मंदिर के दर्शन करने गये थे जहा आकाशीय बिजली गिरने से दलपत सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये जिन्हें पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां से उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही समदडी से वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाया।
 

Tags:    

Similar News