आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में 1 पुलिसकर्मी घायल

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।;

Update: 2017-03-15 10:54 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि जिले के कलारूस इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसमें पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया। पुलिस ने कहा कि इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। बाहर जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं।

 

Tags:    

Similar News