1 व्यक्ति ने पत्नी और पुत्री की हत्या के बाद की आत्महत्या 

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से पत्नी और पुत्री की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। ;

Update: 2017-03-10 13:51 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर के धर्मसिंहवा क्षेत्र में आज एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से पत्नी और पुत्री की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। पुलिस अधीक्षक हीरालाल ने बताया कि सेवहा चौबे गांव निवासी रामरतन (40) का कल रात किसी बात को लेकर पत्‍नी पूनम (35) से विवाद हो गया था ।

आज भोर मेें करीब साढे चार बजे उसने सोते समय पत्नी और नौ माह की पुत्री वैष्‍णवी पर धारदार हथियार हथियार से प्रहार कर दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
इसके बाद आत्महत्या करने के लिए उसने खुद को भी हथियार से घायल कर लिया ।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल रामरतन को जिला अस्‍पताल पहुंचवाया जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया मामला पति पत्‍नी के बीच अनबन के कारण होना प्रकाश में आया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।
 

Tags:    

Similar News