सोना और 10 लाख रुपये नकदी के साथ 1 व्यक्ति गिरफ्तार
राजधानी में बाहरी जिले की पुलिस ने ज्वाला हेड़ी बाजार से चोरी के 522 ग्राम सोना तथा दस लाख रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।;
नयी दिल्ली। राजधानी में बाहरी जिले की पुलिस ने ज्वाला हेड़ी बाजार से चोरी के 522 ग्राम सोना तथा दस लाख रुपये नकदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
बाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम एन तिवारी ने आज यहां बताया कि पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि ज्वाला हेड़ी बाजार में एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध सोना बेचने के लिए घूम रहा है। इस जानकारी के बाद पुलिस की एक विशेष टीम को मौके पर भेजकर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान सुखदेव (37) के रूप में हुई है। उसके पास से 522 ग्राम सोना तथा दस लाख रुपये बरामद किये गये हैं।
Delhi Police's Special Staff of Outer District arrested one person and recovered 522 gm gold and Rs 10 lakh in cash from him. #Delhi pic.twitter.com/xRPXrcyaMx
पूछताछ में सुखदेव ने बताया कि मध्य जिले के रंजीत नगर पुलिस स्टेशन इलाके से उसने एक किलो सोना चोरी किया था जिसमें से करीब आधा सोना उसने हरियाणा के पानीपत में बेचा है। वह पानीपत का ही रहने वाला है।