ऑटो रिक्शा के नहर में गिरने से 1 की मौत, 10 घायल

आंध्र प्रदेश में यहां से 65 किमी दूर बेल्लमपुडी गांव के पास आज एक ऑटो रिक्शा के नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये।;

Update: 2017-11-12 11:04 GMT

काकीनाड़ा। आंध्र प्रदेश में यहां से 65 किमी दूर बेल्लमपुडी गांव के पास आज एक ऑटो रिक्शा के नहर में गिरने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि दस अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रपका आदिलक्ष्मी (50) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि कोनासीमा क्षेत्र में पीपी गन्नावरम मंडल के बेल्लमपुडी गांव के पास एक आॅटो रिक्शा से चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके कारण वाहन नहर में गिर गयी।

उन्होंने कहा कि घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी को प्राथमिक उपचार देकर छोड़ दिया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News