सोनपुर जंक्शन से 05 बाल मजदूर मुक्त
बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर जंक्शन से रेल पुलिस ने 05 बाल मजदूरों को मुक्त करा लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-12 11:02 GMT
हाजीपुर । बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर जंक्शन से रेल पुलिस ने 05 बाल मजदूरों को मुक्त करा लिया।
रेल पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ मजदूरों को बाल मजदूरी के लिये ट्रेन से ले जाया जा रहा है। इसी आधार पर रेल पुलिस ने कल रात सोनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 04 पर खड़ी पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक यात्री डिब्बे में छापेमारी कर 05 बाल मजदूरों को मुक्त करा लिया।
सूत्रों ने बताया कि मुक्त कराये गये बच्चों की उम्र 09 से 10 वर्ष के बीच है जो पटना के राजीव नगर और उसके आसपास के इलाके के रहने वाले हैं। मुक्त कराये गये सभी बच्चों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।