गांव के बुजुर्ग बच्चों ने किया सड़क का शुभारंभ
जिले की विधानसभा जेवर के गांव नगला हुकम सिंह व नगला हाण्डा की लगभग 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मार्गों का शुभारम्भ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कराया गया;
ग्रेटर नोएडा। जिले की विधानसभा जेवर के गांव नगला हुकम सिंह व नगला हाण्डा की लगभग 60 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले मार्गों का शुभारम्भ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कराया गया।
ग्राम नगला हुकम सिंह में गांव के 80 साल के बुजुर्ग रघुराज सिंह व नगला हाण्डा में सोफिया और तवरेज से कराया। दोनों ही गांवों में ग्रामवासियों के बीच बैठकर, उनकी समस्याओं को जाना तथा बिजली समस्याओं को लेकर उनका निस्तारण भी किया।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष विजय भाटी, महामंत्री धर्मेन्द्र भाटी, मण्डल अध्यक्ष श्रीराम रावत के अलावा अमरपाल सिंह, हरीश सिंह, नीरपाल सिंह, उदयवीर सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सिवाच, ईश्वरपाल सिंह, राजीव सिवाच, दीपेन्द्र सिंह राणा, उधम सिंह, सुल्तान खांन, मौहम्मद अली, कमालुददीन खांन व महबूब खान आदि लोग मौजूद रहे।