शेरिंघम बने एटलेटिको दे कोलकाता के कोच

दो बार इंडियन सुपर लीग  का खिताब जीतने वाली एटलेटिको दे कोलकाता  ने लीग के आने वाले संस्करण के लिए टेडी शेरिंघम तो अपना मुख्य कोच और एशले वेस्टवुड को अपना तकनीकि निदेशक नियुक्त किया है;

Update: 2017-07-22 18:12 GMT

कोलकाता। दो बार इंडियन सुपर लीग का खिताब जीतने वाली एटलेटिको दे कोलकाता ने लीग के आने वाले संस्करण के लिए टेडी शेरिंघम तो अपना मुख्य कोच और एशले वेस्टवुड को अपना तकनीकि निदेशक नियुक्त किया है।

मौजूदा विजेता ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। 

शेरिंघम मैनचेस्टर युनाइटेड की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने 1998-99 में चैम्पियंस लीग का खिताब जीता था। उन्होंने क्लब के साथ तीन बार इंग्लिश प्रीमियर लीग, एक एफए और एक इंटरकोंटिनेनटल कप और एफए चैरिटी शील्ड का खिताब भी जीता है। 

मैनचेस्ट युनाइटेड के लिए उन्होंने 104 मैचों में 31 गोल किए हैं। 

शेरिंघम ने एक बयान में कहा, 'मैं एटीके प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे इंडियन सुपर लीग की बेहतरीन टीम का हिस्सा बनने का मौका दिया।"

नए कोच ने कहा, "मेरा ध्यान हर खिलाड़ी के तौर तरीके समझने और उनसे उनका सर्वश्रेष्ठ निकलवाने पर होगा। उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे।"

Tags:    

Similar News