मध्यप्रदेश : नाबालिग की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को जहर पिलाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 21:02 GMT
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के आदेगांव थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के को जहर पिलाकर मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने आज कहा कि 7 जुलाई को शासकीय अस्पताल आदेगांव में एक नाबालिग लड़के को परिजनों ने 100 डायल के माध्यम से भर्ती कराया गया था।
उसने मरणासन्न अवस्था में पुलिस को बयान दिये कि पांच लोगों ने उसे जहर पिलाया है। नाबालिग की गंभीर स्थिति को देखते हुए
बेहतर उपचार के लिए उसे जबलपुर स्थित मेडीकल कालेज रिफर कर दिया था जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।
पुलिस ने इस मामले में लेखन, ओमप्रकाश, कैलाश, रमेश एवं हल्के पटेल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया।