सलमान के प्रशंसको की दुआ हुई कबूल, कोर्ट से मिली बेल 

काले हिरण के शिकार मामले में जमानत देने और सजा निलंबित करने के आग्रह वाली सलमान खान की याचिका पर फैसला आ गया है;

Update: 2018-04-07 16:34 GMT

नई दिल्ली।  काले हिरण के शिकार मामले में जमानत देने और सजा निलंबित करने के आग्रह वाली सलमान खान की याचिका पर फैसला आ गया है। सलमान के प्रशंसको की दुआ को भगवान ने कबूल कर ली है। जौधपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी ने अपना फैसला सुनाते हुए सलमान को जमानत दे दी। सलमान को 50 हजार मुचलके पर जमानत दे दी गई है।

सलमान बॉन्ड भर कर जेल से रिहा हो सकते है।  न्यायाधीश रवींद्र कुमार जोशी ने फैसला सुनाते हुए सलमान की सजा को सस्पेंड कर दिया है। सलमान को 48 घंटे के बाद आज जमानत मिल जाएगी। 

फैसले के बाद अदालत के बाहर सलमान के प्रशंसको में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उन्होनें ढ़ोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया।

 इससे पहले सलमान की बहन अलवीरा कोर्ट के अन्दर ही बेहोश हो गईं थी। 

आपको बता दें कि जोधपुर की एक निचली अदालत ने यहां ‘हम साथ- साथ हैं' की शूटिंग के दौरान सलमान को दो काले हिरणों को मार डालने का दोषी ठहरायाथा और पांच साल की सजा सुनाई थी. सत्र अदालत ने कल बॉलीवुड सुपरस्टार की जमानत याचिका पर आज के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया था और निचली अदालत से मामले के रिकॉर्ड मांगे थे।  

Tags:    

Similar News