गुजरात राज्यसभा से भाजपा उम्मीदवार बने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दाखिल किया नामांकन
गुजरात विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और जुगलजी माथुरजी ठाकोर ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया;
नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर और जुगलजी माथुरजी ठाकोर ने राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल किया ।
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुजरात राज्यसभा के लिए भाजपा उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
माथुरजी ठाकोर ने भी नामांकन दाखिल किया है।
इससे पहले उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी।
बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। पार्टी ने एक सीट से विदेश मंत्री जयशंकर को उम्मीदवार बनाया, वहीं दूसरी सीट से जुगलजी माथुरजी ठाकोर को प्रत्याशी घोषित किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार 24 जून को भाजपा में औपचारिक तौर पर शामिल हो गए हैं।
External Affairs Minister Shri @DrSJaishankar joined BJP in the presence of BJP National Working President Shri @JPNadda at BJP Parliamentary Office, New Delhi. pic.twitter.com/7BBgqnl51b
जयशंकर ने कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।