अलजारी ने अपने पहले ही मैच में दमदार गेंदबाजी की : रोहित
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की प्रशंसा की;
हैदराबाद । मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद तेज गेंदबाज अलजारी जोसफ की प्रशंसा की।
वेस्टइंडीज के 22 वर्षीय जोसफ ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर छह विकेट लिए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
मैच के बाद रोहित ने कहा, "अलजारी ने अपने पहले ही मैच में दमदार गेंदबाजी की। सीपीएल (कैरिबियन प्रीमियर लीग) में खेलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है और वे उसका यहां भी उपयोग कर रहे हैं।"
View this post on InstagramOne for your memories, feast your eyes on this - @mumbaiindians and @alzarri_08 fans 🔥💙🙌 #SRHvMI
A post shared by IPL (@iplt20) on
जोसफ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पहले सीजन में 14 रन देकर छह विकेट चटकाए थे।
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रन जड़े और फिर उसे डिफेंड करने में कामयाब रहे।
रोहित ने तीसरी जीत पर कहा, "हां, मैं बहुत खुश हूं। मैच जीतना बेहतरीन रहा। मैंने सोचा था कि 136 बड़ा स्कोर नहीं है, लेकिन हमने सही इलाकों में गेंदबाजी की। हम आखिरी गेंद तक मैच में बने हुए थे।"
रोहित ने कहा, "पिच कवर के नीचे थी और वहां बारिश भी हुई थी इसलिए हम जानते थे कि 140 को स्कोर डिफेंड हो सकता है क्योंकि हमारी गेंदबाजी अच्छी है।"
मुंबई की टीम तालिका में फिलहाल, चौथे नंबर पर काबिज है।