राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में रेलवे की पूनम ने स्वर्ण जीता

रेलवे की पूनम यादव ने 71वीं पुरुष और 34वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोेलन प्रतियोगिता में सोमवार को महिलाओं के 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया;

Update: 2019-02-26 17:39 GMT

विशाखापत्तनम। रेलवे की पूनम यादव ने 71वीं पुरुष और 34वीं महिला सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सोमवार को महिलाओं के 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिया।

पूनम ने स्नैच में 99 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 121 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने कुल 220 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। दिल्ली की सीमा (218) ने रजत और पंजाब की मनप्रीत कौर (215) ने कांस्य पदक जीता।

पुरुषों के 73 किग्रा वर्ग में पश्चिम बंगाल के अचिंत्य शेवली (300) ने स्वर्ण, महाराष्ट्र के अक्षय गायकवाड (297) ने रजत और तमिलनाडु के एम रंजन (292) ने कांस्य पदक जीता।

पुरुषों के 81 किग्रा वर्ग में असम के पापुल चंगमई (320) ने स्वर्ण, सर्विसेज के सांबो लापुंग (316) ने रजत और पंजाब के अमरजीत गुरु (313) ने कांस्य पदक जीता।

Full View

Tags:    

Similar News